Sunday, 24 February 2019

Oh my lord almighty,,


Now that I am old and grey,
Unable to find the way,
Oh my lord almighty,
With folded hands I pray,
Do not abandon me away,
Protect me and guide me with grace all day!!


Tuesday, 19 February 2019

Best buddy you were delight,


I was born into you,
I will die into you,

Every thing in between will be a fight,
With a dreadgul sight,
I may walk quiet,

Crawling for a companionship,
I will remember,
As a best buddy you were delight,
Like a heroic song,
You will be a melody for all my prose,

Monday, 18 February 2019

हिस्सा -ए -सफ़र वजूद रहे,






खोया जो मकाम भी मिले,
हिस्सा -ए -सफ़र वजूद रहे,
खो जाए जब सब रास्ते,
मंजिल का पता मंज़िल ही रहे!! 

इंसान- इंसान को अंदर -अंदर खाने लगे है!!





चोट के निशान अब गहराने लगे है,
इंसान- इंसान को अंदर -अंदर खाने लगे है!!




Tuesday, 12 February 2019

Universe give conscious sign


Once we lose the track, it is hard to get back. Really hard, until we are not guided upon a real path. That is how we lose half of our life in misery. When things are under control we deny the power of god. When things are out of control we beg to god/goddess for our existence. In this chaos when little events of universe give conscious sign we often ignore the existence of supreme power. As a human being we want to gain victory but never want to lose our ego. We realize this often, too late. 

Tuesday, 5 February 2019

जैसी थी वैसी रही माँ,


तू नहीं दिखती तो घर सूना सूना लगता है,
बचपन मे स्कूल जाते हुए,
गेट पर छोड़ने आती माँ,
सुबह गली के कोने तक,
साथ साथ चलती माँ,
स्कूल आने के वक़्त,
घर की चोखट पे इंतज़ार करती मिलती माँ,
फिर बड़े हुए,
फिर संग साथ बदले,
जैसी थी वैसी रही माँ,
कुछ और बड़े हुए,
घर बदले,
दहलीज़ बदली,
कुछ विचार बदले,
कुछ किस्से कहानियां बदली,
कुछ राहे बदली,
कुछ रास्ते बदले,
कुछ रिश्ते बदले,



कुछ निशानियां बदली,
ऑफिस के लोग बदले,
बॉस बदले,
पडोसी बदले,
यार बदले,
नेता बदले,
भाई का प्यार बदला,
बहिन का दुलार बदला,
पापा की डाट का अंदाज भी बदला,
पर जैसी थी वैसी रही माँ,
घर की चोखट पे बेसब्री से इंतज़ार करती,
कभी खाने को ये बनाती,
कभी खाने को वो बनाती,
चेहरे पे वही लाली है,
मेरी माँ अभी भी उतनी ही प्यारी है,
बालों पे कुछ सफ़ेदी है,
पर वो अभी भी उतनी ही हसीन है,
जैसी थी वैसी रही माँ,
डाट के खुद ही रो देती है,
लेट घर आओ और किसी दिन,
 फ़ोन करना भी भूल जाओ,
तब गुस्से मैं भी बस रो देती है,
जैसी थी अब भी वैसी ही है अम्मा,
मन में अथाह प्यार लिए,
हर बात पे माफ़ कर देती,
जैसी थी अब भी वैसी ही है अम्मा,

Painting by : Evita art works ( www.etsy.com)

Sunday, 3 February 2019

अपने घर में ही भटके बैठे है,



अपने घर में ही भटके बैठे है,
जाने कहां है अब ठोर ठिकाना


Art Work by : Andrea Ng