Poems by Mamta Sharma
Wednesday, 22 May 2019
तुझ में मेरा जैसा दिल है की नहीं है
ये चर्चा आजकल जोरों पर है,
तुझ में मेरा जैसा दिल है की नहीं है
Monday, 20 May 2019
खुद को किसी से आज़ाद किया!!
कुछ रिश्ते जो निभाने थे,
अब टूट रहे है,
एकाध जो दोस्त बनाए थे,
अब छूट रहे है,
खुद को भी यू आबाद किया,
किसी को खुद से,
खुद को किसी से आज़ाद किया!!
Saturday, 18 May 2019
चाँद का रंग आज जो सुर्ख लाल है
चाँद का रंग आज जो सुर्ख लाल है,
खुद पे खुद का चढ़ा रंग ही बेमिसाल है,
Thursday, 16 May 2019
सब ने सब को यु ही बेकदर कर छोड़ा!!,
क्या बतायें,
किसने किस को कब कहा क्यों छोड़ा,
बस इतना सा हिसाब है,
जब जिस का जी भर गया,
सब ने सब को यु ही बेकदर कर छोड़ा!!
Monday, 13 May 2019
तेरी याद मेरे संग पाँव पाँव चली,
तेरे गाँव मेरे शहर जब जब चली,
तेरी याद मेरे संग पाँव पाँव चली,
घर से अकेले निकली तो तजुर्बा हुआ,
वो छाँव भी क्या जो तेरे बगैर धूप सी गुज़री!!
Painting by Taechong
Sunday, 12 May 2019
तुमसे जो बार बार मुहब्बत हुई है,
तुमसे जो बार बार मुहब्बत हुई है,
मत पूछ मेरी क्या हालत हुई है,
चुप हो जाती हूँ अक्सर तुझे चुप देख कर,
मत पूछ मेरे शब्दों पे कोनसी हरारत हुई है,
अब पा जाना ही बेहतर है,
मत पुछ तुझे खो के मेरी क्या हालत हुई है!!
Thursday, 25 April 2019
Too young to hold on,
Too young to hold on,
Too old to let go,
Too weak to carry on,
Too bold not to give up,
Too fragile to break down,
Too strong to calm down,
In this chaos,
So much to be silent,
So much to make noise!!
Newer Posts
Older Posts
Home
Subscribe to:
Posts (Atom)