Thursday, 16 May 2019

सब ने सब को यु ही बेकदर कर छोड़ा!!,

क्या बतायें,
किसने किस को कब कहा क्यों छोड़ा,
बस इतना सा हिसाब है,
जब जिस का जी भर गया,
सब ने सब को यु ही बेकदर कर छोड़ा!!

Monday, 13 May 2019

तेरी याद मेरे संग पाँव पाँव चली,

तेरे गाँव मेरे शहर जब जब चली,
तेरी याद मेरे संग पाँव पाँव चली,

घर से अकेले निकली तो तजुर्बा हुआ,
वो छाँव भी क्या जो तेरे बगैर धूप सी गुज़री!!


Painting by Taechong

Sunday, 12 May 2019

तुमसे जो बार बार मुहब्बत हुई है,

तुमसे जो बार बार मुहब्बत हुई है,
मत पूछ मेरी क्या हालत हुई है,



चुप हो जाती हूँ अक्सर तुझे चुप देख कर,
मत पूछ मेरे शब्दों पे कोनसी हरारत हुई है,

अब पा जाना ही बेहतर है,
मत पुछ तुझे खो के मेरी क्या हालत हुई है!!

Thursday, 25 April 2019

Too young to hold on,

Too young to hold on,
Too old to let go,
Too weak to carry on,
Too bold not to give up,
Too fragile to break down,
Too strong to calm down,
In this chaos,
So much to be silent,
So much to make noise!! 

कभी जो पाउ जाउ तुझ को,

तेरा ये कैसा सा प्यार है,
कभी तुझ मे हार है,
कभी तुझ मे सब निसार है,
कभी चाँद कभी सूरज तुझ मे ,
धुँआ धुँआ तुझ मे कभी तुझ मे राख है,
कभी तुझ में साँस है,
कभी तुझ मे आंच है
कभी मरहम सा तू,
कभी घाव भी बेमिसाल है,
कभी सारी जन्नतो सा तू,
कभी तुझ मे सुना सा जहां है,
कभी जो पाउ जाउ तुझ को,
लगे सब कुछ मामूली सा बवाल है,
जो ना पाउ तुझ को,
सब हाल मे बेहाल है!!

मन ही मन को कैसे समझाए!!

चाह के भी जब मन निकले ना मझधार से,
मुझ में ही रह कर मुझ में ही मन टूटा जाए,
मन की ये पीड़ मन ही मन को कैसे समझाए!!

Sunday, 31 March 2019

God favours the bold,

Some wise books to hold,
As precious as prize of gold,
If your heart still feels cold, 
Just remember god favours the bold,
Isolated, alienated and in the moments of dark,
A journey of self realization we embark.