Saturday, 29 December 2018

ये मलाल है,

ये मलाल है, किसी शहर में तन्हा नहीं रहने देते,
ये हमसफ़र को हमसफ़र भी नहीं होने देते
हज़ार आरज़ू दफ़न कर भी दो,
चंद इंसान -इंसान को सफर का नहीं होने देते,
मुलाकातें बहुत होंगी यूँ तो इस सफर मे,
कुछ सफर रास्तों को हमसफर नहीं होने देते,
ये इंसान है,
इंसान को कही का नहीं छोड़ते,
मिल जाए ज़मीन तो,
सर पे आसमान नहीं छोड़ते,
मिल जाए आसमान तो,
पैरों तले ज़मीन नहीं छोड़ते!! ( M.S)

Image Courtesy :  Lack Of Love by Carolyn LeGrand

1 comment: