Monday, 28 January 2019

दोस्त पुराने ( Old Friends)


दूर जायेंगे जब ये दोस्त पुराने,
रूठ जायेंगे जब रिश्ते और जमाने सारे,
तब याद आएंगे बस अपने ही साये,
खुद के साथ ही तय करने है ये सफ़र सारे!!


Image courtesy : Painting by Igor Shulman

Saturday, 26 January 2019

खुद से ही हारने की ज़िद्द है,

खुद से ही जीत,
खुद से ही हारने की ज़िद्द है,
मुझे ज़माने से नहीं,
खुद से रूबरू की ज़िद्द है!



Image courtesy : Anna Sophia. 

Saturday, 19 January 2019

इंतज़ार


ज़िन्दगी यु तो कुछ न थी,
पर हर वक़्त इतराते गुज़री
किसी से क्या कहते,
ये खुद से ही दूर जाते गुज़री,
दिन गुज़रे खाली खाली,
शामें किसी खवाब में गुज़री,
रातें शुभो की तमन्ना में,
आने वाले वक़्त की नज़ाकत से गुज़री,
जिस के मुक़दर में हो खुशियां सारी,
उसे उधार देते गुज़री,
तन्हाई के आलम मे,
कुछ हक़ीक़त सुनते सुनाते गुज़री,
खुद के इंतज़ार में,
किसी और को ही बुलाते गुज़री!!

जो तुम देख नहीं पाते हो,


जो तुम देख नहीं पाते हो,
मेरी रोई रोई आँखों को,
जान नहीं पाते हो,
मेरी न सोयी रातों को,
थक हार के जो टूट जाती हु,
कभी खुद का रास्ता भी रोक जाती हु,
मै जानती हु,
मुझे लौट के अपने पास ही वापिस आना है!!

Image courtesy : Argentinian born photographer Romina Ressia.

तेरे बिन



खाली सी एक शाम जो अब रोज़ आती है,
तेरे बिन जो गुज़रा है दिन,
मुझे खयालो ही खयालो में जलाती जाती है!!

Saturday, 29 December 2018

ये मलाल है,

ये मलाल है, किसी शहर में तन्हा नहीं रहने देते,
ये हमसफ़र को हमसफ़र भी नहीं होने देते
हज़ार आरज़ू दफ़न कर भी दो,
चंद इंसान -इंसान को सफर का नहीं होने देते,
मुलाकातें बहुत होंगी यूँ तो इस सफर मे,
कुछ सफर रास्तों को हमसफर नहीं होने देते,
ये इंसान है,
इंसान को कही का नहीं छोड़ते,
मिल जाए ज़मीन तो,
सर पे आसमान नहीं छोड़ते,
मिल जाए आसमान तो,
पैरों तले ज़मीन नहीं छोड़ते!! ( M.S)

Image Courtesy :  Lack Of Love by Carolyn LeGrand

अब वक़्त कहा है,

अब वक़्त कहा है,

की तुमको फिर से तलाशे,

जो खोजै हर वक़्त तुझ में,

क्यों न अब खुद में ही तराशे!!

Image courtesty : RON Ron Klotchman
( Time is on Their Side)