Sunday, 10 September 2017

Raat Sayah Si

Ye Raat Sayah Si,
Ye Raat Bawal Si,
Ye Raat Sawal Si,

Kuch Thehri Yaadein,
Kuch Bhuli Baatein,

Ye Man Ka Rog Hai,
Is Rog Ka Koi Maram Samjhe Nahi,

Khayalo Mai Tut Ke,
Sawalo Mai Chutt Ke,
Ye Raat Bebasi,

Koi Samjhe Nahi ,
Koi Jane Nahi,
Ye Haal Behaal Saa,
 Ye Adhura Mera Sawal Saa!!

Monday, 14 August 2017

Ek Khayal

Naa Chaand ruka,
Naa raat ruki,

Na khayal ruka,
Na yaad ruki,

Na raah ruki,
Na majil ruki,

Jo khona tha so kho gaya,
Jo paas tha wo bhi dur gya,

Faila k haath jo rokte rahe,
Duaa ki tarah jo maangte rahe, 

Wo naa ruka,
Wo na jhuka,

Ek nashA tha dheere dheere utar gya,
Ek bawal tha jo dheere dheere hal hua,

Kuch taaarein tute,
Kuch haath chuttee,

Ek hasti gum hui,
Ek masti kal hui,

Naya jo savera hai,
Us mai kahi nahi basera hai,

Fir laut jaane ko,
Fir maut aane ko,

Bas ek fir fir se kehne do,
Hum jaise hai hume waise rehne do!!

Monday, 10 July 2017

आत्महत्या

लड़का, रुद्र क्लर्क था और लड़की, मीरा की नौकरी नहीं लग रही थी। चूंकि 10 साल से एक दूसरे को जानते थे तो लड़के ने जोश में आ कर रिश्ता भेज दिया।

घर वालों ने लड़की," गोल्ड मेडलिस्ट है, ऐसे वैसे शादी नहीं करेंगे इसकी, क्या हो गया अभी नौकरी नहीं, कुछ बनेगी तो शादी कर देंगे; कह कर बात टाल दी।
 एक साल बाद लड़की ऑफिसर लग गई। अब रुद्र क्लर्क था और मीरा अफ़सर, बात बचपन की दोस्ती की थी। अक्सर बचपन के दोस्तों से प्यार हो जाता है पर वो प्यार गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड जैसा प्यार नहीं होता। ये जब तक अलग नहीं होते तब तक बचपन के दोस्तों को पता नहीं होता कि वो एक दूसरे से प्यार करते हैं। संक्षिप्त में बोला जाये तो गर्लफ्रेंड बॉयफ्रेंड जैसा रिश्ता ही नहीं था या बोलें तो रिश्ता इतना पाक था के नाम देना तो रिश्ते की तौहीन सी लगती थी, दोनों के बीच understanding इतनी थी कि एक दूसरे की चुप्पी को झट से समझ लेते थे- दोनों।

रुद्र मज़ाक मे मीरा को चिड़ाने के लिए अक्सर बोल देता था – “तेरे से शादी करूंगा बावली...” और अक्सर खुद की ही बात पर हस देता था|

 मीरा हमेशा की तरह “ये फालतू बकवास ना किया कर तू । तू ही ना रेह गया है शादी करने को.... आया बड़ा...। honour killing हो जाएगी तेरी .... हम हरयाणा के सभ्य लोग हैं  ” बोल कर अक्सर बात को घूमा देती थी।

और रुद्र अक्सर पलट कर बोल देता था तू वैसे भी lesbian है... । मेरे किसी काम की नहीं... । क्या करना है मैंने तेरे से शादी कर के .... । वैसे भी तेरा divorce हो जाना है शादी हुई तो तेरी... ।

 मीरा पलटवार करती कोई बात नहीं तू है ना ... divorce ले कर तेरे बच्चों को खिलाने आ जाऊँगी.... ।

इसी तू तू – मैं मैं में कब एक दूसरे से लड़ने की आदत पड़ गई पता ही नहीं चला। मीरा ने बहुत बार बताया था रुद्र को के शादी से क्यूँ नफरत करती है वो। Patriarchal समाज में औरतों की हालत देख-देख कर लड़को से जलन तो होती ही थी और समय के साथ ये जलन अब नफरत में बदल चुकी थी । हर छुट्टी के दिन घर में लोगों का देखने दिखाने का रिवाज बिलकुल पसंद नहीं था उसे और arranged वाली शादी से तो कुत्ते-बिल्ली सा बैर था उसको। जहाँ लड़कियाँ अमीर लड़के से पैसे के लिए शादी करती हैं और लड़का खूब सारा दहेज ले कर खानदानी होने का ढोंग करता है और खानदानी होने का चौला उतारने ही नहीं देता कभी।

इतनी सारी मुश्किले थी मीरा की के अब रुद्र को लाग्ने लगा था के उसकी प्यारी सी दोस्त का क्या होगा अगर इसके साथ ऐसा कुछ भी हुआ तो। रुद्र उसके इस डर से डरता था अब। खूब सोचने के बाद रुद्र ने सोचा क्यूँ ना वो खुद ही शादी कर ले मीरा से ...? खयाल के साथ साथ संजोग ऐसा हुआ के बात घर तक जा पहुँची। और बात घर तक पहुँचने पर ही रुक जाती तो बात ही क्या थी घरवालो ने सवाल पर सवाल दागने शुरू कर दिये मानों सरहद पर भयंकर गोला-बारी हो रही हो- कौन है लड़का...?
FB (फेस बुक) पे दोस्त होने की बात तो ऐसे लगी जैसे कि लड़की भाग कर शादी कर आई हो..., ऐसे माहौल में जहाँ लड़की का किसी अंजान लड़के से बात करना भी चर्चा का विषय था वहाँ लड़के लड़की कि दोस्ती तो घर की मान मर्यादा का मुद्दा बन जाती है। चूँकि लड़का सिर्फ एक क्लर्क की हसीयत से किसी सरकारी महकमें में काम करता था और घरवालों की नाक कुछ ज्यादा ऊंची थी तो ज़ाहिर सी बात है लड़की को खरी खोटी सुनाई गई, फोन छीन लिया गया नौकरी तक छुड़वाने की बात आ गई और मीरा को मानसिक परिताड्ना को झेलना पड़ा।

अब बात खानदानी इज्जत की थी शादी करनी थी चाहे कोई भी मिले बच्चा, बूढ़ा या जवान बस घरवालों की मर्ज़ी का हो कुछ करता हो या खाली हो ज़िद्द थी के रुद्र को छोड़ कर किसी से भी कर देंगे। इसी के चलते एक हफ्ते के अंदर-अंदर मीरा के हाथ पीले कर दिये गए। मीरा ने भी अपनी और रुद्र की सारी यादों की पौटली अपने दिल में ही दफन कर ली। और अब जो डर मीरा के मन में था रह-रह कर बाहर आने लगा। बिना मीरा की मर्ज़ी जाने रोज़ संबंध बनाए जाते और कोई बात किए बिना सो जाता था मीरा का कानूनी हकदार और मीरा पूरी रात बात उस यादों की पौटली को टटोलती रहती और थोड़ी बहुत जितनी भी नींद आती सो जाती। कुछ ही दिनों में मीरा का चेहरा पीला पड़ गया और आँखों में दर्द ऐसे दिखता था जैसे marital रेप हुआ हो। अब मीरा को खुद की शक्ल भी डराने लगी थी चुप-छाप सी सारा दिन घर के काम काज में लगी रहती और रात को भेड़िये का शिकार बनती। अब तो पौटली में भी टटोलने को कुछ न बचा था रुद्र जो उसका एक अकेला दोस्त था उससे बातें तो दूर की बात है यादें भी ऐसे धुंदली पड़ गईं जैसे सालों बीत गए हों एक दूसरे को देखे, अभी शादी को केवल एक month ही हुआ था।

एक दिन सुबह शायद वो aakhiri din या  रात बोलें तो ज्यादा सही होगा मीरा ने नींद की गोलियां खा कर खुद को आज़ाद कर लिया। किसी ने पुलिस को फोन कर लिया तो पोस्ट्मॉर्टेम किया गया और पाया गया – शरीर के अंतरंग हिस्सों पर बलात्कार का संकेत दे रहे हैं, लग-भाग 72 घंटे से मरने वाले ने कुछ खाया नहीं है, रक्त की बहुत ज्यादा कमी थी, पीठ पर पड़े निशान शारीरिक हिंसा दर्शाते हैं-शायद डंडे से पीटा गया था अंत में डॉक्टर साहब ने एक बात कह कर शीशे से धूल ही हटा दी-मृतक के साथ मार-पीट एवं यौन शोषण हुआ है... अब हुआ है तो हुआ है कहने के कैसी शर्म के बेचारी मीरा का वैवाहिक बलात्कार हुआ है।

शायद यही हमारे समाज का दुर्भाग्य है के शादी से पहले अगर ऐसा कोई करे तो उसे तो हम बलात्कार का नाम दे देते हैं पर शादी के बाद उसे हम उसी कांड को so called पति-पत्नी के सामाजिक ठेकेदारों से मान्यता प्राप्त कानूनी संबंध समझते हैं। और मैं अब मीरा के पार्थिव शरीर को देख कर सोचती रही के काश रुद्र किसी बड़ी पोस्ट पर होता तो प्यारी सी लड़की मीरा आज ज़िंदा होती। और मीरा के घरवालों को भी उस पर गर्व होता के कितना काबिल लड़का  ढूंढा उनकी मीरा ने।

IN this MADNESS

With these swelling eyes,
I remained awake for so many nights,

In some longings,
In some belongings,
I wrote down my tears,
And rhymed all my fears,

When I met,
 Before the sun set,
Walking side by side,
All the feelings I hide,

Now in these memories I ride,
And lost all my pride,
Like a forced bride,

I did not know,
How broken hearts mend,
 How sudden every thing came to death end,

Today walking alone on same path again,
I realize nothing I gain,
 Except this over night pain,
Yet Haunt of life began,

I do not know how to defeat this loneliness,
How to come out of this madness,

My wet eyes suffocate the breathes,
Yet memories do not freeze,

I do not know what to do with life,
As there is not a sign,

Some how I still survive,
For peaceful days I strive,

I know no body can cure my silliness,
There is only stillness,
In this silence,
I miss my presence,

I know depressed hearts can not mend,
As emptiness has no end!!

Saturday, 13 May 2017

They Killed the God

I see the promises,
Promise with lies,
Golden promises where they taught me lessons of freedom,
Freedom to choose my ways,
And then you people left us alone,
To walk in dark shadows of night,
Then what changed over the years?
I see a youth that has no youthful stories,
I see a shattered museum of innocence,
That still stands high on its ways of life,
Beyond the pretension and hypocrisy of societies,
I see you people bend when you demand,
I still see your bend knees,
I see nothing traditional in your ways,
You have a different destination for quick tales of money,
And I have a different one,
I want you all to join the global movement,

I want to see justice,
I want to see the freedom,
 I want to find out some thing good in those traditions and cultures,
And before getting lost in to same world,
I want you all to speak untie,
Speak against the oppression,
And out of these endless meetings for marriage,
I see a question and secret stories behind,
What was the question?
What was the answer?
No body knows, no body wants to reveal,

Out side the temple doors,
You still pray,
You still bow down,
With a lie of truth,
With so many layers of lies,
You still beg for the alms,
You still feed your greedy children,
You stay hungry and foolish as usual,
And your god died inside you,
Your garland of flowers lost the fragrance in front of god,
God does not believe in you any more,
No wise man believes you at all,
So what you all are still waiting for?
Your demands will never die,
Your eyes will see never a truth,
Your ears will heard no truth,
Your heads will bow down every time you will demand,
Your knees will bend every time you will demand,
You are a new era beggars,
Who have choosers!!

And here i will not resign,
I promise my ears will open to heard the truth,
My eyes will be open to see the truth,
I will never bow down with your greed,
And my knees will never bend in front of your nonsense demands.
My garland of flowers will never leave the fragrance in temple idols,
My god will remain inside me,
And yes! My god can digest the truth,
It can reveal the truth,
It will speak against the oppression,
It will speak against every wrong,
Because my god lives not only in the four walls of a temple,
It lives inside me,
That speaks for truth and lie,
That can differentiate between right and wrong,
And above all that never resign in front of nonsense ways,
And there is still a museum of innocence,
That still stands high in front of almighty and its truth

Yes! It is Semi-patriarchy!!

नतमस्तक है उन औरतों को जिन्होंने कच्ची उम्र में शादी की फिर तीन चार बच्चे पैदा किए और कुछ ने तो जब तक किए जब तक लड़का नहीं हो गया। आर्थिक स्थिति ठीक ना होने की वजह से जो बच्चों को पढ़ा नहीं पाई कुछ तो जितना बच्चों की पढ़ाई पर उतना खर्च नहीं कर पाई उतना उनकी शादियों में खर्च किया। इन सबके बावजूद शादी में उन सबका अटूट विश्वास बना रहा और कभी शादी को लेकर कोई नकारात्मक विचार उनके दिमाग में नहीं आया।

बशर्ते कभी कभार स्वतंत्र अविवाहित लड़कियों को देख कर ही एक या 2 मिनट के लिए उन्होंने सोच लिया कि काश हम भी पढ़ते और कुछ कर गुजरते पर फिर भी अपनी शादी में अटूट विश्वास की जड़े उन्होंने कायम रखी और इन सबके बावजूद ना सिर्फ अपनी बल्कि दूसरे की लड़कियों और लड़कों की शादी करवाने का ठेका उन्होंने लिया हर सप्ताह फोन करके खबर लेती रही की बात बनी या नहीं। शाम को गली में टहलते हुए लड़की कि ऊपर से नीचे तक नुमाइश करके उनके स्वर्णिम भविष्य की कल्पना करते हुए उनकी शादी का ख्याल फिर से उनके घर वालों के दिमाग में डाला। उन्होंने ससुराल वालों की तरफ से शारीरिक और मानसिक प्रताड़ना सहन करने के बावजूद शादी में अपना अटूट विश्वास बनाए रखा। और बार बार लड़की और उसके घर वालों को लड़की की उम्र का हिसाब किताब अच्छे से बताती रही उन सब औरतों को शत शत नमन ।

कोई बतलाए जरा क्या खूबसूरत बला है
जहां ना naam अपना है
ना घर अपना
ना अपनी जिंदगी के फैसले
घुंघट में बंद जिंदगी अक्सर दूसरों की घुटन के ख्वाब देखती है
कोई बताए जरा यह क्या खूबसूरत बला है
जहां भूल गई है अस्तित्व अपना!!

Why Marriages are Deals?

Partyasi ( Candidate) ki saalana income six lakh. Are they getting married or contesting election? Buying a Husband/wife and buying a plot/house has been so much similar in India. If some one is talking to a property dealer about plot or some body is talking to a mediator for Rishta, both are quite similar.
MBA guy working in Banglore. Or choice k naam pe " koi bhi chalegi". Entire application form only objectify males and females. Marrying a mediocre male/female and expecting we will produce some Albert Einstein and J.K.Rowling is a failure of these " Rishte Hi Rishte. Rishte yha Milte hai. Ya koi thekedar jo rishte krate hai". Cultured (self define culture that suits them according situation and circumstances) people are on right treck.